Tuesday, October 26, 2010

Padma Madam

प्राचीनकाल से अर्थ है सैक़डों वर्ष पूर्व। वराहमिहिर सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्नों में से एक थे। आज से ढाई हजार वर्ष पूर्व समाज में जो सौन्दर्य-प्रसाधन प्रचलन में थे वराह मिहिर ने उनको लेकर अपने ग्रंथ वृहत्संहिता में कुछ चर्चा की है। आज बहुत सारी बहुराष्ट्रीय कंपनियां रासायनिक सौन्दर्य प्रसाधनों पर आ गई हैं परंतु आयुर्वेद से संबंधित कुछ कंपनियां उनके फामूर्लो पर आधारित कुछ उत्पाद बना रही हंै। हमें कम से कम उन कुछ बातों का ज्ञान अवश्य करना चाहिए।
केश काला करने के उपाय : राजदरबारों में कुछ वस्तुओं का प्रयोग खुलकर होता है। सिरके में कोदो के चावल को लोहे के पात्र में काफी उबालकर, उसमें लोहे का चूरा मिलाकर बारीक पीसा जाता था फिर सिरके से सिर के बालों को इकट्ठा करके उपरोक्त लेप लगाकर हरे पत्तों से सिर को ढक दिया जाता था। कुछ घंटे तक यह लेप लगा रहे तो बाल काले हो जाते हैं। बाद में सिरके आदि की गंध को खत्म करने के लिए सुगंधित द्रव्य लगाए जाते हैं। सिर स्नान के लिए : दाल-चीनी, कूठ, रेणुका, नलिका, स्पृक्का, बोल, तगर, नेत्रवाला, नाग-केसर और गंध पत्र, इनको समान भाग लेकर पीसकर सिर में लगाने से बाल अच्छे हो जाते हैं और सिर को आराम मिलता है। सुंगधित तेल : मंजीठ, समुद्रफेन, शूक्ति, दाल-चीनी, कूठ, बोल इन सबको बराबर मात्रा में चूर्ण करके, तिल के तेल में डालकर धूप में तपाएं तो इस तेल में चम्पे के फूलों की गंध आ जाती है। गंध चतुष्टय : गंध पत्र, सिंह्क, नेत्र वाला, तगर इन सबको बराबर भाग में लेकर मिलाने से कामोद्दीपक गंध उत्पन्न हो जाती है। इस गंध में दवदग्धक मिलाकर गुगुल और हिंगलू का धूप देने से मौलसरी पुष्प के समान सुगंधित द्रव्य बन जाता है। इसमें कूठ मिलाने से नीलकमल की, सफेद चंदन मिलाने से चम्पे के फूलों की तथा जायफल, दाल-चीनी और धनिया मिलाने से अतिमुक्तक पुष्प की गंध आ जाती है। यह सब गंध बहुत भीनी-भीनी होती हैं और मादक होती है। हजारों वर्ष तक यह फार्मूले काम में लाए जाते रहे हैं परंतु अब सब-कुछ केमिकल पर आधारित है। धूप : गूगल, नेत्र वाला, लाख, मौथा, नख और खाण्ड इनको बराबर लेकर धूप बनाएं तथा बालछ़ड, नेत्रवाला, सिह्ल, नख और चंदन को बराबर लेकर मिलाकर दूसरी धूप बनाएं। ये दो प्रकार की धूप बन जाती है। इसी तरह से हर्र, शंख, नख, बोल, नेत्रवाला, गु़ड, कूठ, शैलक तथा मौथा इन नव वस्तुओं को एक पाद से नव पाद तक अर्थात् पहली चीज एक ग्राम तो आखिरी चीज नौ ग्राम लें तो एक प्रकार की धूप बनती है। अगर इसी सामग्री को एक से चार के अनुपात में लें तो तीसरी प्रकार की धूप बनती है। इस प्रकार धूप बनाने के करीब आठ-दस फार्मूले काम में आते थे। वस्त्र सुगंधित करने के लिए : दाल-चीनी, खस, गंध पत्र इन सबके तीन भाग, इन सब का कुल का आधा भाग इलायची मिलाकर चूर्ण बनाते हैं फिर उसमें कपूर या कस्तूरी का बोध (चूर्ण बनाने की प्रक्रिया) करने से वस्त्रों को सुगंधित करने वाला शानदार द्रव्य बनता है। सुगंधित द्रव्य : मोथा, नेत्रवाला, शैलेय, कचूर, खस, नागकेसर के फूल, व्याघ्रनख, स्पृक्का (लता), अगरू, दमनक, नख, तगर, धनिया, कपूर, चोरक, श्वेत चंदन इन सोलह पदार्थो से अनुपात बदल-बदल कर 96तरह के सुंगधित द्रव्य तैयार होते हैं। इनमें से धनिया, कपूर का अनुपात अगर बिग़ड जाए तो यह अन्य द्रव्यों का नाश कर देते हैं। कुछ और वस्तुओं में मिलाकर कुल मिलाकर 1,74, 720 प्रकार के सुंगधित द्रव्य बनते हैं। मुखवास : हमने बाजार में बहुत सारे एक-एक रूपये के पाउच बिकते देखें हैं जिनमें सुगंधित सुपारी इत्यादि होती है। सस्ते केमिकल्स व सेकरिन का प्रयोग इनमें किया जाता है। प्राचीनकाल में सब कुछ आयुर्वेद के फार्मूलों के तहत होता था। उनमें से कुछ की चर्चा हम करेंगे - जायफल, कस्तूरी, कपूर, आम का रस और शहद के साथ ऊपर वाले फार्मूले में से कोई से भी चार वस्तुएं लेकर जो मुखवास बनता है वह पारिजात पुष्प जैसी गंध देता है। इन्हीं में यदि राल और धूप वाली वस्तुएं मिलाकर नेत्रवाला और दाल-चीनी मिला दी जाए तो स्नान करने के लिए बहुत सारे चूर्ण तैयार हो सकते हैं। केसर गंध : लोध, खस, तगर, अगरू, मुस्ता, गंधपत्र, प्रियड, धन (परिपेलव), हरीतकी इन नौ द्रव्यों को लेकर ऊपर बताए गए द्रव्य मिलाए जाएं फिर इसमें चंदन, सांैफ, कटूका, गूगुल और गु़ड का धूप मिलाएं तो अलग-अलग अनुपात से मिलाने पर कुल मिलाकर 84 प्रकार के गंध बनते हैं। जिनमें बकुल के फूल के समान गंध आती है। दंत काष्ठ : (दातुन) हऱड के चूर्ण को गोमूत्र में भिगोएं फिर ऊपर बताए हुए किसी भी गंधोत्व में डाले। इलायची, दाल-चीनी, गंधपत्र, सौवीर, शहद, कालीमिर्च, नागकेसर और कूठ इन सब को समान मात्रा में लेकर गंध जल बनाएं, फिर उस गंध जल में कुछ समय के लिए उन दंत काष्ठों को भिगाोए। इसके बाद जायफल चार भाग, गंधपत्र दो भाग, इलायची एक भाग और कपूर तीन भाग लेकर एक जगह इकट्ठा करके बारीक चूर्ण बनाएं। इस चूर्ण से उन दंत काष्ठों को मसल कर धूप में सुखाकर रखें। यह औषधियुक्त प्राचीन दातुन थी जो सारे दंत रोगों को दूर करती थी और मुख की दुर्गध को नष्ट करती थी। आजकल सब चीज रेडिमेड है। कई बार सुनने में आता है कि टूथपेस्ट में हड्डी का चूरा काम में आता है, कई बार सुनने में आता है कि जिलेटिन का भी प्रयोग होता है। जिलेटिन की ज्यादा आलोचना कैप्सूल में काम लेने के कारण हुई है। प्राचीन फार्मूलों में मेहनत बहुत अधिक होती थी परंतु आरोग्य मिलता था। पान : पान काम को जगाता है, शरीर की शोभा बढ़ाता है, सौभाग्य करता है, मुख को सुंगधित करता है, बल को बढ़ाता है और कफ से उत्पन्न रोगों का नाश करता है। कंठ शुद्धि के लिए पान श्रेष्ठ है। इसमें चूना ना कम हो और ना ही अधिक हो। अधिक सुपारी वाला पान राग का नाश करता है। अधिक चूना हो तो दुर्गन्ध करता है और अधिक पत्ते हो तो सुगंध करता है। यदि रात में पान खाना हो तो पत्ता अधिक होना चाहिए। यदि दिन में खाना हो तो सुपारी अधिक होनी चाहिए। विभिन्न प्रकार के पत्ते विभिन्न औषधियों का काम करते हैं। स्नान जल : नूरजहाँ ने गुलाब के इत्र का आविष्कार किया था। प्राचीन महारानियो को ये सुविधा थी और स्नान जल के लिए पुष्पसार निकालने की विधियां उन्होंने आविष्कार कर ली थीं। नूरजहाँ हजारों गुलाब के फूलों को गरम पानी में उबालकर उसकी वाष्प को संघनित करके अर्क-ए-गुलाब एकत्रित करके उससे स्त्रान करती थी। इससे उसके सौन्दर्य की वृद्धि होती थी। इसी प्रकार पुष्प स्त्रान के माध्यम से सैक़डों औषधियों का प्रयोग करके राजा-महाजाओं के लिए स्त्रान द्रव्य तैयार किए जाते थें, जिनमें मूल औषधियों के अतिरिक्त सुगंधित द्रव्यों का प्रयोग किया जाता है। यह बातें सामान्यजन को ना तो पता थीं और ना ही सब उनको उपलब्ध था। आधुनिक सौन्दर्यü-प्रसाधन : आजकल जो सौन्दर्य प्रसाधन प्रचलन में हैं उनमें खीरा, कक़डी, घीया, पपीता, चंदन, कपूर, पिपरमेंट इत्यादि का प्रयोग बहुतायत से किया जा रहा है। घृत के स्थान पर अब मक्खन या क्रीम का प्रयोग करके अधिकांश सौन्दर्य सामग्री बनाई जा रही है। सबसे खराब बात यह है कि हम प्राकृतिक ज़डी-बूटियों को छो़डकर कृत्रिम रसायनों पर जा रहे हैं जिससे त्वचा स्निग्ध नहीं रहती है तथा एलर्जी से रोग होते हैं। क्या आpर्य की बात है कि पृथ्वी का सबसे ब़डा माइश्चराइजर पानी है, पर 1000 रू. प्रति किलो वाले माइश्चराइजर का मार्केट हजारों करो़ड रूपये का है।

ज्योतिष और खगोल शास्त्र

भारतीय ज्योतिष पर प्राय: आक्षेप है कि खगोल शास्त्र को पूरी तरह प्रयोग में नहीं लिया गया है या भारतीय ज्योतिष में खगोल शास्त्र का सही विवरण नहीं है। कुछ लोगों ने दबी जबान यह भी कहा है कि खगोल शास्त्र का उपयोग ढंग से भारतीय ज्योतिष मे नहीं किया गया है, यह पूरा सच नहीं है। भारतीय ऋषियों ने खगोल शास्त्र को जितना अधिक प्रयोग में लिया है उतना तो पाश्चात्य वैज्ञानिक आज तक भी नहीं ले पाए हैं। भारतीय कथाओं मे इतने ग्रह-नक्षत्र और आकाशीय पिण्डों का नाम है, जितना कहीं भी नहीं है बल्कि यूनानी कथानकों से कहीं बहुत ज्यादा भारतीय कथानक उपलब्ध हैं और हर दृश्य या अदृश्य छवि के बारे मे स्वतंत्र कथाएं मिलती हैं। काल निर्णय जितना अच्छा भारतीय ज्योतिष ग्रंथों मे है उतना कहीं भी नहीं। हर दूरी का या आकार का मान निकालने की कोशिश भारतीय खगोल शाçस्त्रयों ने की परन्तु उनमे अनुसंधान कार्य आगे चलकर बहुत कम हुआ है।
क्या भारतीय ज्योतिष सौरमण्डल तक सीमित हैक् - नहीं।
भारतीय ग्रंथों मे जगह-जगह उल्लेख है कि हमारा सौरमण्डल अंतिम नहीं है। गर्ग संहिता या ब्रrावैवर्तपुराण में इस बात के उल्लेख हैं कि हमारे ब्रrााण्ड जैसे करो़डों ब्रrााण्ड विरजा नदी में लुढ़के प़डे हैं। हमारे ब्रrााण्ड के ब्रrाा, विष्णु, महेश को गोलोक मे स्थित भगवान कृष्ण की प्रतिनिधि शतचन्द्रानना ने जब यह बात बताई तो इससे प्रकट होता है कि विरजा नदी से तात्पर्य किसी महामंदाकिनी से है, जिसमें करो़डों मंदाकिनियां हैं। इस उल्लेख से यह पता चलता है कि
1. हमारे सूर्य अंतिम नहीं हैं।
2. हमारे ब्रrाा, विष्णु, महेश अपने ही ब्रrााण्ड के हैं तथा अन्य ब्रrााण्डों के भी ब्रrाा, विष्णु, महेश हो सकते हैं।
3. जो दिख रहा है वह अंतिम सत्य नहीं है बल्कि उनके पीछे अंतिम सत्ता कोई और है और उन्होंने इन दृश्यमान ग्रह-नक्षत्रों को माध्यम बनाकर जगत का संचालन किया हुआ है।
4. जब कभी ईश्वर को अवतार लेना हुआ, वह बीच की समस्त इकाइयों का उल्लंघन करके पृथ्वी या अन्य कहीं अवतार ले सकते हैं।
5. भारतीय वैज्ञानिकों ने यह माना हुआ था कि समस्त जगत शून्य मे पुंजीभूत हो सकता है तथा शून्य से पुन: समस्त जगत की सृष्टि हो सकती है। इस तथ्य को पाश्चात्य वैज्ञानिकों ने मान लिया था और ग्रह और नक्षत्रों के तापमान का आंकलन करने के जितने भी फॉर्मूले हैं उनमे इन पिण्डों का आकार व आयतन इस बात का निर्धारण करता है कि उनका तापमान क्या होगाक् यह गणित न्यूटन, आइंस्टीन या प्लांक से पहले ही भारतीय ऋषियों ने कर ली थी।
6. कालगणना की भारतीय पद्धतियां बहुत श्रेष्ठ हैं। युगों की कालगणना एक ऎसा प्रयास है जिससे उनका कालजयी दृष्टिकोण मालूम प़डता है। उदाहरण के तौर पर सतयुग का मान ऋषियों ने 17 लाख 28हजार वर्ष, त्रेता युग का मान 12 लाख 96हजार वर्ष, द्वापर युग का मान 8लाख 64 हजार वर्ष और कलियुग का मान 4 लाख 32 हजार वर्ष माना है। इन सबका योग करने पर एक महायुग माना गया है। एक महायुग का मान सारी संधियां और संध्यांश सहित 43 लाख 20 हजार वर्ष माना गया है।
7. सूर्य सिद्धांत के रचनाकार ने दिव्य वर्ष की गणना भी करके बताई है कि 12 हजार दिव्य वर्षो का एक महायुग होता है। 360 मानुष सौर वर्षो का एक दिव्य वर्ष माना गया है। महायुग एक के बाद एक आएंगे। सृष्टि और प्रलय आते रहेंगे परन्तु ऋषियों की गणना यहां समाप्त नहीं होती है। 71 महायुगों का एक मनवन्तर होता है और ब्रrाा के एक दिन, जिसे कल्प भी कहते हैं में 14 मनवन्तर होते हैं। ब्रrाा का अहोरात्र एक हजार महायुग के बराबर होता है। एक कल्प के बराबर दिन और एक कल्प के बराबर ब्रrाा की रात्रि। ब्रrाा की परम आयु 100 वर्ष मानी गई है। उसमें से 50 वर्ष बीत चुके हैं और 51वें वर्ष का यह प्रथम कल्प है। इस गणना पर भी मतभेद है। भास्कराचार्य तो कहते हैं कि ब्रrााजी की आधी आयु बीत चुकी है और आचार्य वटेश्वर का मानना है कि साढे़ आठ वर्ष ही बीते हैं। ज्यादातर ऋषि मानते हैं कि वर्तमान कल्प मे यह सातवां मनवन्तर है जिसका नाम वैवस्वत् है। भास्कराचार्य मानते हैं कि सातवें मनु में 27 युग समाप्त हो गए और 28वां युग चल रहा है। इतनी अधिक गणनाएं आज से हजारों वर्ष पहले की जा चुकी थीं। अगर इन सबको सत्य माना जाए तो 2012 में सृष्टि समाप्त हो जाएगी, ऎसी कल्पनाएं सिर्फ अफवाह से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं।
शक
बहुत सारे लोग शक कैलेण्डर को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए जाने पर नाक भौंह सिको़डते हैं परन्तु शक धारणा प्राचीनकाल से ही भारत में चली आ रही है। किस युग मे, किस-किस के नाम से शक प्रचलित थे उसका उल्लेख हम करते हैं- सतयुग मे ब्रrाशक, त्रेता में वामन शक, उसके बाद सहस्त्रार्जुन, फिर राम, फिर रावणहंत्र शक, द्वापर मे युधिष्ठिर, कलियुग मे विक्रम और शालिवाहन।
कलियुग मे भी छह शक कारक बताए गए हैं। कलियुग के प्रारंभ मे युधिष्ठिर, फिर विक्रम, फिर शालिवाहन, फिर विजय, उसके बाद नागार्जुन तथा अंत में कल्कि नामक शक होगा। युधिष्ठिर शक 3044, उसके 18हजार वर्ष बाद बादवाला शक, इसके बादवाला शक और दस हजार वर्ष बाद, इसके बाद अगला शक चार लाख वर्ष बाद तथा इनके बीतने के बाद 821 वर्ष और बीतने पर अंतिम शक होगा। 4 लाख 32 हजार वर्ष के कलियुग के इन छह शकों का वर्ष निर्धारण इस प्रकार पहले ही किया जा चुका है। युधिष्ठिर का जन्म हस्तिनापुर मे, उ”ौन मे विक्रम का, शालेर मोलेर पर्वत पर शालिवाहन का, चित्रकूट मे विजय का, रोहिताश में नागार्जुन का और भृगुकच्छ मे कलि का जन्म होगा। इसके पश्चात् सतयुग आएगा और सारे राजा सूर्य के वशीभूत होंगे। यह गणना अद्भुत है और इससे भूमण्डल या सौरमण्डल की आयु के अनुमान लनाने मे मदद मिलती है।
नक्षत्र मण्डलों मे नक्षत्रों की संख्या
कृत्तिका मे छह तारे, रोहिणी मे पांच, मृगशिरा मे तीन, आद्राü मे एक, पुनर्वसु में दो योगतारा, पुष्य मे तीन, आश्लेषा मे छह, मघा मे चार। इस तरह से प्रत्येक नक्षत्र मण्डल के प्रमुख ताराओं का ज्ञान और उनके स्वरूप का वर्णन ऋषियों ने कर दिया है। किस नक्षत्र मे क्या काम किया जाए और क्या काम नहीं किया जाएक् यह भी तय कर दिया है, जब ऋषियों को दूर स्थित नक्षत्र मण्डलों के प्रमुख ताराओं का ज्ञान था तो यह मानने का पर्याप्त आधार है कि उन्हें खगोल शास्त्र का बहुत अच्छा ज्ञान था। मूल नक्षत्र मे बारह ताराओं का ज्ञान उनको था तो शतभिषा शततारका कहा गया और उसमें 100 नक्षत्रों का ज्ञान ऋषियों को रहा है। रेवती नक्षत्र मे कुल मिलाकर 32 तारा माने गए हैं। इस तरह से तारे व योग ताराओं का ज्ञान ऋषियों को होने से वे उनके आधार पर भविष्य फल और कथन करने में समर्थ हुए और खगोल शास्त्र के माध्यम से ज्योतिष को समृद्ध करने मे भी सफल हुए।
रोहिणी का शकट
भेद ग्रह लाघव नामक ग्रंथ मे रोहिणी के शकट भेद की गणित दी गई है। वृषभ राशि के सत्रहवें अंश पर जिस ग्रह का दक्षिण शर पचास अंगुल से अधिक होता है वह ग्रह रोहिणी का शकट भेद करता है। शकट को अंग्रेजी में ष्टश्ne कहते हैं और उसमें से शनि या मंगल या चंद्रमा भेद करें तो जनसमुदाय की हानि होती है।
राजा दशरथ ने शनिदेव से वरदान लिया था उसमें यह शामिल था वह रोहिणी का शकट भेद नहीं करेंगे। ग्रह लाघव में यह भी वर्णन है कि पुनर्वसु नक्षत्र से आठवें नक्षत्र मे जब राहु होते हैं तो चन्द्रमा, रोहिणी का शकट भेद करेंगे। शनि और मंगल तो अगले युग तक भी शकट भेद नहीं कर पाएंगे। गणित के आधार पर कुछ कथानक गढ़े गए होंगे, ऎसा माना जा सकता है। इतनी सटीक गणनाएं बिना अच्छे खगोल शास्त्र के ज्ञान के बगैर किए जाना संभव नहीं है।
भारतीय ऋषि अपनी समस्त गणनाएं कोणीय दूरी के आधार पर करते रहे हैं। अनायास ही इस धारणा को बल मिलता रहा है कि खगोल का अन्तिम सिरा गोल है और वह कोई चौकोर जैसी इकाई नहीं है। प्राय: हर कण के चारों ओर एक कक्षा है और उस कक्षा मे भ्रमण करने वाली कोई न छोटी ब़डी इकाई है। भारतीय ऋषियों ने नक्षत्र और ग्रहों के बीच मे व्यक्तिगत दूरी को नापने का कोई भी प्रयास नहीं किया क्योंकि उसके आधार पर बनाया गया कोई भी नियम सार्वभौम सत्य सिद्ध नहीं हो सकता था। यही कारण था कि भारतीय ज्योतिष के बनाए गए नियम हमेशा-हमेशा के लिए हैं।
जिओसेन्ट्रिक एवं हीलियो सेन्ट्रिक ज्योतिष
पृथ्वी पर स्थित किसी बिन्दु पर से की गई गणना, अर्थात् पृथ्वी पर स्थित किसी कण को ब्रrााण्ड का केन्द्र बिन्दु मानते हुए जो ज्योतिष की जाती है वह जिओसेन्ट्रिक हैं तथा सूर्य को ब्रrााण्ड का केन्द्र मानते हुए जो ज्योतिष की जाती है वह हीलियो सेन्ट्रिक है। वस्तुत: बाह्य ब्रrााण्ड से चन्द्रमा और पृथ्वी अलग नहीं दिखते और पृथ्वी से बहुत नजदीक होने के कारण पृथ्वी की बाह्य परिधि पर स्थित एक तिल के समान चन्द्रमा दिखते हैं, चन्द्र लग्न का यही आधार है। अत: यह ज्योतिष ल्यूनो सेन्ट्रिक कहलाई जा सकती है। चन्द्र लग्न को जन्म लग्न से थो़डा सा कम ही महत्व मिलता है और उसके आधार पर बहुत सारे योग गढ़े गए हैं। इसका अर्थ यह नहीं है कि ब्रrााण्ड हमारे सौरमण्डल तक ही स्थित है। यह तीनों ही अखिल विश्व के सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र मानकर निर्णय का आधार रहे हैं और तीनों को ही महत्व प्रदान करने की दृष्टि से सुदर्शन चक्र की रचना की है जिसमें जन्म, सूर्य और चन्द्र लग्न को सम्मिलित रूप से देखा जाता है।
बाह्य प्रभाव चन्द्रमा से फिल्टर होते हैं
वस्तुत: भारतीय ज्योतिष में खगोल से आने वाले सारे कॉस्मिक प्रभाव चन्द्रमा और चन्द्रमा की कक्षा से फिल्टर होकर ही आते हैं। इनके चुम्बकीय प्रभाव इतने शक्तिशाली हैं कि बाह्य अंतरिक्ष की कोई भी ऊर्जा चन्द्रमा से होकर ही पृथ्वी पर आती है। इसी भांति बाह्य अंतरिक्ष की तमाम कॉस्मिक ऊर्जा सूर्य के कारण अपनी कोणीय दूरी बदल लेती है। किरणों के विचलन को न्यूटन और आइंस्टीन ने भी माना है। इस तथ्य को भारतीय ऋषियों ने सूर्य लग्न और चन्द्र लग्न को प्रधानता देते हुए प्रकट किया है। उन्होंने गणितीय नियमों का उल्लेख न करते हुए इन लग्नों के प्रभाव को रेखांकित कर दिया। हमारे पास यह मानने के पर्याप्त आधार हैं कि उन्हें खगोल शास्त्र का ज्ञान बहुत अधिक था।
वैदिक ज्योतिष नक्षत्रों के आधार पर
नक्षत्र मण्डल मे स्थित प्रत्येक नक्षत्र हमारे सौरमण्डल की किसी भी इकाई से ब़डे हैं। कोणीय दूरी के आधार पर पृथ्वी से चन्द्रमा की परिधि को छूते हुए जो भी स्पर्शज्या (चन्द्रमा के दो छोरों से) अनंत आसमान में विस्तार दिए जाने पर जिन नक्षत्रों को अपनी सीमा में ले लेती हैं, वे उस नक्षत्र मण्डल के अन्तर्गत माने गए हैं। यह भी कहा जा सकता है कि एक नक्षत्र मण्डल के समन्वित प्रभाव चन्द्रमा के माध्यम से फिल्टर होकर पृथ्वी पर आते हैं तो एक तरफ तो ऋषियों ने उस नक्षत्र मण्डल में चन्द्रमा की स्थिति के आधार पर दशाक्रम का निर्धारण किया तो दूसरी ओर हर नक्षत्र में चन्द्रमा के गुणावगुण विशिष्ट हो गए हैं। ऋषियों की बुद्धि की बलिहारी है कि यह रहस्य आज तक खुल नहीं पाया है कि शुक्र के नक्षत्र मे 20 वर्ष का कर्मफल तथा उससे अगले नक्षत्र मे छह वर्ष का कर्मफल तथा उससे अगले नक्षत्र में सात वर्ष का कर्मफल मिलने के पीछे सही तर्क क्या हैक् राहु और केतु एक दूसरे से 180 अंश पर हैं, उनकी गति समान है फिर भी राहु के दशा वर्ष 18और केतु के दशा वर्ष सात क्यों हैंक् खगोल शास्त्र के अद्भुत ज्ञान के बिना ऋषिगण यह व्यवस्था दे नहीं सकते थे और इसकी सत्यता का आधार यह है कि दैनिक भविष्य कथन में यह दशाकाल खरे उतरते हैं।
भारतीय ज्योतिष से बाहर के नक्षत्र
सबसे आधुनिक सुपरनोवा मृगशीर्ष नक्षत्र मण्डल में है जिसे ब्रrा ह्वदय का नाम दिया गया है। इसे नंगी आंखों से थो़डा बहुत पहचाना जा सकता है। इस नक्षत्र मण्डल की प्रकाश वर्षो मे दूरी वृषभ या मिथुन राशि के तारों की अपेक्षा बहुत अधिक है परन्तु इसमें महाविस्फोट चल रहा है। ऋषियों ने इनको पहचान लिया था परन्तु इनके बारे में अधिक विवरण नहीं दिया। चित्रा तारा या लुब्धक तारा या अभिजित तारे को लेकर ऋषियों का ज्ञान अत्यन्त स्पष्ट था। इनके बारे में अभी बहुत कुछ कहा जाना बाकी है।
इस लेख का उद्देश्य केवल यह है कि हमें अपने ऋषियों के दिए हुए खगोल ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए ज्योतिष को शुद्ध वैज्ञानिक धरातल पर उतारना होगा। नई पीढ़ी ज्ञान समृद्ध है और यह कार्य कर सकती है।


Keywords:
vedic astrology free predictions, 2009 astrology, astrology, astrology 2009, astrology for 2009, astrology hindi, astrology horoscope, astrology in hindi, astrology india, astrology signs, astrology sites, astrology zone, daily astrology, free 2009 astrology, free 2009 astrology aries, free 2009 astrology report, free astrology, free astrology 2009, free astrology birth charts, free astrology chart, free astrology chart online, free astrology chart wheel, free astrology com, free astrology prediction, free astrology reading, free astrology readings, free astrology services, free astrology software, free astrologyin hindi, free compatibility astrology, free indian astrology, free indian astrology love reports, free personal astrology reading, free vedic astrology, free vedic astrology reading, gemstone astrology, hindi astrology, hindu astrology, hindu astrology free horoscope matching, india astrology, indian astrology, indian monthly astrology, indian vedic astrology, indianastrology, jyotish astrology, love astrology, online astrology, vedic astrology, vedic astrology 2009, freeastrology, onlineastrology, vedicastrology, free astrology sites, astrology free, astrology free horoscopes, astrologers indian free astrology, hindi astrology india, stockmarket astrology, astrology readings free, daily astrology, predictions, free astrology report, yearly astrology, weekly astrology, indian astrology sites, free site of astrology, astrology by bejan daruwala, astrology online free, astrologyindia, astrology in hindi language, free hindi astrology, tomorrow astrology, astrology online, free astrology remedies, astrology hindi free, astrology readings, hindu astrology com, astrology daily horoscopes, aries, taurus, gemini, cancer, leo, virgo, libra, scropio, sagittarius, capricorn , aquarius, pisces.